छत्तीसगढ़
इस जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की लापरवाही, दो आरक्षकों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई
बलौदाबाजार । नशे के खिलाफ पुलिस की लापरवाही सामने आई हैै। मामले का खुलासे के बाद हरकत में आई बालौदाबाजार पुलिस ने दो आरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है। कथित आडियो वायरल होने के बाद SSP ने 2 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। शराब बिक्री के नाम पर भटगांव थाने में पदस्थ आरक्षक दिलीप तेंदूवे, जितेंद्र साहू पर वसूली का आरोप लगा है।
शराब बिक्री के नाम पर 30 हजार लेन-देन का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद SSP ने कार्रवाई की है। मामले में विभागीय जांच के निर्देश भी दिए हैं। उप पुलिस अधीक्षक को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।