समर्थन के सहयोग से ग्राम कुटेला में किया गया कोविड- टीकाकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम
आरंग। सोमवार 30 मई को ग्राम पंचायत कुटेला में सौ प्रतिशत कोविड-वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया ।
जिसका उद्देश्य था 12 वर्षों से सभी उम्र के छूटे हुए लोगों को चिन्हांकित कर टीकाकरण सेंटर में बुलाकर पहला -दूसरा तथा बूस्टर का डोज लगवाना । इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मितानिन दीदी तथा समर्थन संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा चिन्हाकित व्यक्तियों को घर से बुलाकर ग्राम पंचायत भवन में सफलतापूर्वक टीकाकरण लगवाने में मदद किया गया ।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, मोतीलाल साहू जी, आपरेटर यशवंत चंद्राकर तथा वैक्सीनेटर कुमारी प्रीति यदुवंशी मितानिन झालेश्वरी धीवर,बसंती वैष्णव, एवं रुकमणी मिर्धा द्वारा टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया गया ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुटेला के सरपंच ममता पवन कुमार चंद्राकरजी, उपसरपंच झालेश्वरी धीवर, सचिव किशन लाल साहू, पंच मुकेश कुमार भारद्वाज, प्रभु राम बघेल, ईश्वर देवदास, ओम प्रकाश यादव आदि का विशेष सहयोग रहा ।
इसी कड़ी में समर्थन सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट( MAC) रायपुर के कार्यकर्ता सुश्री रितु वर्मा जी, केशव धीवर ,कुमारी चेतना ठाकुर एवं टीका राम साहू जी के विशेष प्रयास से आज ग्राम पंचायत कुटेला में सौ प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूर्ण करवाया गया ।