आजादी के 75 वीं वर्ष में भी नहीं जुड़ पाए गांव और शहर
तिल्दा / रविकुमार तिवारी। तिल्दा विकासखंड के ग्राम परसदा मानपुर के ग्रामीणों ने प्रशासन से परेशान होकर जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा के साथ गांव की समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। महात्मा गांधी का सपना था कि हर गांव शहर से जुड़े, और विकास के पथ पर आगे बढ़े। आज समूचे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, गांव को शहर से जोड़ने का माध्यम सड़क है ,लेकिन आजादी के 75 वीं वर्षगांठ में भी कुछ गावं ऐसे भी हैं जहां पक्की सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है।ग्राम परसदा के निवासियों को आज भी सड़क नहीं होने चलते कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, प्रशासन सुस्ती के चलते ग्राम और ग्रामीणों का विकास रुक सा गया है। सड़क नहीं होने से चार चक्के वाले वाहन गांव में प्रवेश भी नहीं कर पाते जिसके चलते लोगों को समस्या होती है परसदा के चारो तरफ लगानी जमीन है जिसके चलते जमीन मालिक अपने आस पास में इलाके को बाधित कर देते हैं, इससे स्कूली बच्चों, किसानों,शहर में काम करने जा रहे मजदूरों को रोजाना इन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।जब बरसात शुरू होती है तो ग्रामीणों को और अधिक समस्याओं को वहन करना पड़ता है। निरंतर इस समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आक्रोश जताते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द सड़क बनाने की मांग की है। उक्त कार्य जल्द नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा आंदोलन की जाएगी,तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते समय राजू शर्मा के साथ ग्रामीण जन उपस्थित थे।