ग्राम पंचायत तुलसी के ग्रामीणों नें पुल निर्माण के संबंध में मंत्री डहरिया से किये शिकायत
आरंग। आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलसी, जिला रायपुर के तहत तुलसी से कुसमुंद के बीच में पतालू नाला पर बने उच्च स्तरीय पुल का निर्माण की स्वीकृति प्रदान क्षेत्रीय विधायक व श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के द्वारा किया गया था, जिसके लिए समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात हो की बरसात के दिनों आवागमन में क्षेत्रवासियों को भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता था साथ ही दुर्घटना होने की संभावना भी बना रहता था। वर्तमान में पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने को है लेकिन पुल निर्माण के पश्चात जो ढलान का निर्माण किया जा रहा है वह ग्राम तुलसी की ओर व खड़ा बनाया जा रहा है जिसे दुर्घटना होने की संभावना है और एस्टीमेट के अनुरूप भी नहीं है।
जिससे ग्रामीणों नें मंत्री से शिकायत करते हुए कहा की पुल निर्माण के एस्टीमेट के अनुरूप 245 मीटर का है जिसे कम करके 145 मीटर बनाया जा रहा है। 100 मीटर कम बनाया जा रहा है।
उक्त निर्माण के सन्दर्भ में ग्रामीणों से अवगत होने पश्चात् मंत्री डॉ. डहरिया नें तत्काल पुनः एस्टीमेट के हिसाब से बनाने की बात कही है।