छत्तीसगढ़

अब राजधानी में किरायेदारों को मिलेगा अपना आशियाना, 3.25 लाख में मिलेगा खुद का मकान

रायपुर। राजधानी रायपुर में किराये के मकान में रहने वालों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल नगर निगम किरायेदारों को कम दामों पर मोर आवास मोर आस योजना के तहत फ्लैट देने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। 23 मई से अब तक शहर से करीब 17 सौ से अधिक किरायेदारों ने फ्लैट के लिए आवेदन किए है। जबकि 2088 फ्लैट किराएदारों के लिए उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून रखी गई है।

 

शहर में बरसों से किरायेदार के रूप में रहने वाले लोगों में खुद का फ्लैट पाने होड़ मची है। राजधानी के भाठागांव, मठपुरैना, दलदल सिवनी, अमलीडीह, और कचना के साइट में 2088 फ्लैट किरायेदारों के लिए सुरक्षित रखे गए है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक 17 सौ से अधिक आवेदकों ने निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदिन किया है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि रोजाना औसतन 100 आवेदन मिल रहे हैं।

 

बता दें कि शहर में वर्षों से किराये के मकान में रहने वालों को 2 कमरों का फ्लैट केवल 3.25 लाख में उपलब्ध होगा। नगर निगम ने झुग्गी बस्ती और गैर झुग्गी बस्ती में रहने वाले किरायेदारों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में 2088 पीएम आवास बनाए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं जिससे किरायेदार मकान मालिक बन सकेंगे।

 

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने की अनिवार्य शर्त के साथ इस योजना में नगर निगम साइट हिसाब से 15 जून के बाद प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करेगा। जिसमें यह बात देखी जाएगी कि शहर के किस क्षेत्र से कितने किरायेदारों ने किफायती फ्लैट के लिए आवेदन किए है। इसके बात पात्र आवेदकों को सूचीबद्ध कर दावा आपत्ति मंगाई जाएगी। दावा आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉटरी पद्धति से किरायेदारों को शासन की योजना के तहत निर्धारित लोकेशन में आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

 

रायपुर नगर निगम के नोडल अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मोर मकान मोर आस योजना में किरायेदारों को खुद का आवास उपलब्ध कराने 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर दावा आपत्ति मंगाएंगे। इसके बाद लॉटरी पद्धति से फ्लैट आवंटित किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button