छत्तीसगढ़

19 जून को संपन्न होगा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव

रायपुर। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की प्रदेश प्रबंधकारिणी, कार्यकारिणी का चुनाव 19 जून को किया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पदों के लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा।

समाज के महासचिव  आर पी भतपहरी ने बताया कि गत 14 मई को संस्था की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा उपरांत निर्वाचन कार्यक्रम की तिथि का अनुमोदन किया गया था।जिसके अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 24 मई को एवं दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत अंतिम सूची का प्रकाशन 30 मई को किया गया था। 6 जून से 10 जून को शाम 4 बजे तक गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन, संस्था कार्यालय गुरु घासीदास कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया ।

अध्यक्ष  एल एल कोसले ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी  एस आर बांधे द्वारा नामांकन पत्रों की संविक्षा उपरांत वैध प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें अध्यक्ष के एक पद के लिए दो प्रत्याशी  एल एल कोशले एवं श्री राजेंद्र प्रसाद भतपहरी,उपाध्यक्ष के चार पद (इसमें एक महिला के लिए आरक्षित) के लिए आठ प्रत्याशी  सरजू प्रसाद घृतलहरे,श्री सूर्य कुमार खिलारी,  शंकर सोनवानी,  विनोद भारती, श्री रेशम लाल घृतलहरे,  परमेश्वर लाल सांडे ,श्रीमती सुशीला सोनवानी एवं श्रीमती गिरिजा पाटले, महासचिव के एक पद के लिए  एस आर बांधे, सह सचिव के एक पद के लिए दो प्रत्याशी  बसंत अंचल एवं श्री विजय कुर्रे ,कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए श्याम जी टांडे, मीडिया प्रभारी के एक पद के लिए  लक्ष्मीकांत कोसरिया, प्रवक्ता के एक पद के लिए दो प्रत्याशी मोहन बंजारे एवं  रघुनाथ भारद्वाज इसी तरह कार्यकारिणी के कुल पंद्रह सदस्यों (इसमें तीन पद महिला के लिए आरक्षित )के लिए बीस प्रत्याशी श्री नरेंद्र बंजारे,  फूलचंद घृतलहरे, गुलाब दास टंडन , विजय कुमार बंजारे,  पी एल कोसरिया,  रामेश्वर गेंडरे, डॉ दिनेश लाल जांगड़े,  नरोत्तम घृतलहरे , त्रिलोक चंद्र खरे , नेतराम गिलहरे,  भागीरथी बंजारे,  विजय कुमार टंडन,  अश्वनी कुमार त्रिवेंद्र, डमरू प्रसाद मनहर,  रामदास जांगड़े,  भागवत घृतलहरे,  यादराम हिरवानी, श्रीमती नूतन कुर्रे ,श्रीमती द्रोपती जोशी एवम श्रीमती निशा ओगरे सहित सभी पदों के लिए कुल 37 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि राजेंद्र नगर स्थित संस्था के कार्यालय में19 जून को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कार्य संपन्न होंगे तत्पश्चात मतगणना की कार्यवाही एवं परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button