क्राइमछत्तीसगढ़

गांजा तस्करी के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई: राजधानी और धरसींवा पुलिस ने ग्राहक तलाश रहे 4 गांजा तस्करों को पकड़ा, 2 लाख 48 हजार का गांजा जब्त…

रायपुर। रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। खमतराई थाना एवं धरसींवा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 24 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ 4 आरोपियों को पुलिस और नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। कुल गांजे की कीमत 2 लाख 48 हजार रुपए आंकी गई है। ये आरोपी गांजा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे इसी दौरान पुलिस ने इनको धर दबोचा।

 

आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस को नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने और लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए है।

इसी तारतम्य में आज रविवार को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई एवं धरसींवा क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों में कुछ व्यक्ति गांजा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट, थाना प्रभारी खमतराई तथा थाना प्रभारी धरसींवा को आरोपियांे को गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। इस पर खमतराई एवं थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम ने डब्ल्यू. आर. एस कॉलोनी रेल्वे स्टेशन पास आरोपी उदय जैन निवासी खमतराई रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 50 हजार रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

 

इसी प्रकार थाना खमतराई क्षेत्र के शमशान घाट पास आरोपी तुलसी सोनी निवासी गंज रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती लगभग 18,000 रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत तिरईया ओव्हरब्रीज के पास आरोपी रामकृष्ण तिवारी निवासी सिलतरा धरसींवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 30,000 रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

इसके बाद थाना धरसींवा क्षेत्र में ही सिलतरा स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने आरोपी रमेश अग्रवाल निवासी हीरापुर कबीर नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,50,000 रूपये जब्त किया गया। सभी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

उदय जैन के खिलाफ 3 दर्जन से भी अधिक अपराध दर्ज
आरोपी उदय जैन थाना खमतराई का गुण्डा बदमाश है। जिसके विरूद्ध हत्या, बलवा, मारपीट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं सहित 03 दर्जन से भी अधिक अपराध दर्ज है। पुलिस आरोपी उदय जैन पर जिला बदर की कार्रवाई भी कर चुकि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button