छत्तीसगढ़नेशनल/इंटरनेशनल

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत समेत कई कांग्रेस नेता गिरफ्तार, राहुल गांधी ED के सामने पेश…

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ये सभी नेता नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ED के द्वारा भेजे गए समन के विरोध में ED मुख्यालय का घेराव करने निकले थे।

दरअसल, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रही है। इसके विरोध में दिल्ली समेत पूरे देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता पदर्शन कर रहे है। वहीं कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता दिल्ली में ईडी कार्यालय का घेराव करने उतरे है। सूत्रों के मुताबिक़ जानकारी मिल रही है कि सीएम भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उनका एक वीडियो भी आया है जिसमे दिल्ली पुलिस उनके साथ तीखी बहस कर रही है।

 

प्रजातंत्र को कुचलने की कोशिश कामयाब नहीं होने देंगे: भूपेश बघेल

इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसीज का दुरुपयोग कर रहे है। विपक्ष को दबाने की कोशिश हो रही है, लेकिन हम दबने वाले नहीं हैं। प्रजातंत्र को कुचलने की कोशिश कामयाब नहीं होने देंगे। सोनिया गांधी जब ईडी के सामने पेश होंगी, तब इससे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। सत्य को जीत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button