सीमांकन व फर्द बंटवारे में पटवारी द्वारा गड़बड़ी करने का लगाया आरोप
अभनपुर। स्थानीय निवासी एक वृद्ध महिला ने ग्राम कोलर सारखी में जमीन सीमांकन एवं फर्द बंटवारा में गड़बड़ी व पक्षपात का आरोप लगाते हुए पुनः सीमांकन की मांग करते हुए पटवारी की शिकायत तहसीलदार से की है। मय दस्तावेज शिकायत करने हुए कहा गया है कि पटवारी हल्का नंबर 04 कोलर सारखी में मेन रोड पर लगी जमीन है।
जहां पर राजीम यादव पिता स्व. गभरु यादव के परिवार की पुश्तैनी जमीन का 23 जुलाई 2021 को फर्द बंटवारा किया गया. जिसमें पटवारी द्वारा अपने रिकॉर्ड में परिवार को ढाई एकड़ जमीन को दिखाया व ऋण पुस्तिका में दर्शाया भी गया, पटवारी द्वारा जमीन सीमांकन कर परिवार के लोगों को कब्जा दिलाने के लिए 27 मई 2022 का दिन निर्धारित किया गया। परिवार के लोग सीमांकन कराने के लिए पहुंचे तो मौके पर भी पटवारी ने ढाई
एकड़ जमीन पटवारी रिकॉर्ड में होने की जानकारी दी, लेकिन आरोप है कि सीमांकन के वक्त अचानक पटवारीएक हिस्सेदार को फायदे पहुंचाने के लिए 80 डिसमिल जमीन कम है कहने लगा. परिवार के लोगों को बताया गया कि जमीन मौके में 1 एकड़ 70 डिसमिल है. इसके बाद फर्द बंटवारा करके जमीन का सीमांकन किया गया. जहां पर एक हिस्सेदार को 56 डिसमिल, दूसरे हिस्सेदार को 41 डिसमिल तीसरे हिस्सेदार को 37 डिसमिल, चौथे हिस्सेदार को 38 डिसमिल, 5 वें हिस्सेदार शिकायतकर्ता राजीम यादव को 22 डिसमिल जमीन दी गई. दूसरे दिन दूसरे नंबर का हिस्सेदार अपनी जमीन नापने के लिए खेत पहुंचा तो देखा कि पहले हिस्सेदार की जमीन बड़ी लग रही है. जिसके बाद गांव के कुछ लोगों द्वारा खुद जमीन की नाप कराई गई. तब पता चला कि उसे जमीन कम मिली है. तब पहले हिस्सेदार ने अपने हिस्से में आई जमीन में से उसे 3 मीटर जमीन दी गई लेकिन इसके बाद परिवार में गलत सीमांकन की चर्चा होने लगी।
राजीम यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पटवारी सजीव खुड़सा के इस कृत्य से परिवार के लोगों को काफी आहत हुई हैं, परिवार के लोगों में मनमुटाव का माहौल बना हुआ है पटवारी के इस रवैया से गांव के किसान के लोगों के द्वारा पटवारी के प्रति विश्वास उठ गई है।
वही पटवारी संजीव खुड़सा का कहना है कि जमीन पटवारी रिकॉर्ड में ढाई एकड़ है, जहां पर सीमांकन के वक्त, मौके में 1 एकड़ 70 डिसमिल निकला उस जमीन को फर्द बंटवारा किया गया, लेकिन जमीन अब कैसे बढ़ रही है उनके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।