छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के सामने की आत्मसमर्पण, कई बड़ी घटनाओं में थी शामिल…
सुकमा। जिले में 2 लाख रुपए के इनामी नक्सली महिला ने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि इनामी नक्सली महिला कई बड़ी घटनाओं में शामिल थीं, जिसने लाल आतंक की विचारधाराओं से परेशान होकर सरेंडर किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली महिला पोड़ियम सोमड़ी मीनपा, टेकेलगुडा, बुरकापाल जैसी बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल थी। पोड़ियम नक्सलियों के मिलिट्री प्लाटून नं. 4 की सदस्य के रूप में और मेडिकल टीम में कोण्टा एरिया कमेटी में सक्रिय रूप से काम कर रही थी।
सोमड़ी करीब 12 सालों से नक्सली गतिविधियों में शामिल थी। इस दौरान ये बुरकापाल, टेकेलगुड़ा और मीनपा हमले में शामिल हुई। जिसमें 61 जवान शहीद हुए थे।