फार्म का कोचिया शराब सहित पकड़ाया , प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया
रायपुर । मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंदखुरी फार्म का एक और शराब कोचिया मोण्टू उर्फ मोहित वर्मा को शराब सहित पकड़ने में थाना अमला ने सफलता हासिल की है । इसके पास से 5 लीटर से कम शराब जप्त होने की वजह से आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 1 ) का अपराध पंजीबद्ध कर जमानतीय अपराध होने की वजह से जमानत की सुविधा दे दी गयी पर शराब की वजह से फार्म जैसे व्यवसायिक स्थल में व्याप्त हो रहे अशांति व इसकी वजह से फैल रहे जनाक्रोश को देखते हुये जनशांति भंग होने की संभावना पर थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा के निर्देश पर इसके खिलाफ दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 सहपठित धारा 107/ 116( 3 ) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अनुविभागीय अधिकारी आरंग अतुल विश्वकर्मा के न्यायालय में पेश किया गया जहां से इसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।
ज्ञातव्य हो कि बीते दिनों ही आबकारी अमला ने यहीं के एक शराब कोचिया गोपी वर्मा को 96 पौव्वा शराब के साथ गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था । इसी तरह बीते दिनों ही थाना अमला ने यहीं के एक और शराब कोचिया लीलक वर्मा के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही की थी जिसे भी जेल दाखिल करा दिया गया था ।
प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही किये गये इस आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अवैध शराब बिक्री का मामला बन चुका है और इसके बाद भी यह अवैध शराब बेचने से बाज नहीं आ रहा था । इसकी लगातार शिकायत थाना अमला को मिल रही थी पर यह सपड़ा में नहीं आ रहा था । अल सुबह से लेकर शाम ढले तक चंदखुरी फार्म के फार्म से नगपुरा जाने वाले सड़क मार्ग पर खासकर पकड़े गये इन दोनों शराब कोचियों का शराब बेचने होड़ लगी रहती थी जिसके कारण क्षेत्र के इस प्रमुख व्यवसायिक स्थल पर आने जाने वालों को काफी परेशानियों व अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता था । लगातार कार्यवाही से फिलहाल अन्य शराब कोचिये दुबक गये हैं और फार्म में माहौल शांत दिखलायी पड़ता है ।