सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल-नये सत्र में बच्चों का स्वागत करने तथा अच्छा वातावरण देने के लिए रंग रोगन के साथ हो रहा है तैयार…….
आरंग।नए शैक्षणिक सत्र में बच्चों का स्वागत करने तथा बच्चो को अच्छा वातावरण देने के लिए आरंग के सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कुल को रंग-रोगन कर नये कलेवर में तैयार किया जा रहा है। स्कुल का संचालन करने वाले डॉ हेडगेवार बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों के आकर्षण और बेहतर अधोसंरचना का पूरा ख्याल रखते हुए यह कार्य करवाया जा रहा है।
जिससे बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिल सके।समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने बताया कि बच्चों को नया और अच्छा वातावरण देने के लिए स्कूलों में रंग-रोगन कर व्यवस्थित किये जाने का प्रयास किया गया हैं। स्कूल अब बच्चों के स्वागत के लिए तैयार हैं।
हमारा प्रयास है कि नए माहौल में बच्चे नई ऊर्जा और उमंग के साथ पढ़ाई करें।आपको बता दे की विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर आरंग शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने वाली संस्था के नाम से पहचाना जाता है। सेवा ही संकल्प है के उद्देश्य के साथ न्यूनतम शुल्क पर शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है।अकोली रोड में स्थित इस विद्यालय में कक्षा नर्सरी से दसवी तक की शिक्षा दी जाती है। वर्तमान में सभी कक्षाओं में प्रवेश दिया जा रहा है।