छत्तीसगढ़
पिरदा में नालियों के ढक्कन टूटने से दुर्घटना की संभावना, सरपंच ने दिया जल्द सुधार का आश्वासन
आरंग। विधानसभा के ग्राम पिरदा (कोरासी) में गाँव के मुख्य चौक चौराहे पर नाली के ढक्कन टूट जाने से जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे नजर आ रहे है , जिनसे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है ।
लगभग इस गड्ढे को 2 साल हो चुके लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नही हैं, गड्ढे गांव के ऐसे चौक चौराहे पर है जहां ग्रामीणों को आना जाना हमेशा लगा ही रहता है ,बोधराम साहू ने बताया कि मैं स्वयं इस गड्ढे की वजह से दुर्घटना का शिकार होते से बचा हु लेकिन सरपंच, पंचगण या ग्रामसभा अध्यक्ष इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
वहीं सरपंच का कहना है कि नाली साफ करने के लिए बीच बीच में जगह छोड़ी गई है, जिस पर ढक्कन लगा हुआ था, जिसे हाइवा वालों ने तोड़ दिया है, जल्द ही फिर से ढक्कन लगा दिया जायेगा, ताकि कोई दुर्घटना का शिकार न हो।