प्रवेश उत्सव में शामिल हुये जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन
आरंग। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्कूलों में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है, विकासखंड के उच्तर माध्यमिक शाला कोरासी मे मुख्यातिथि के रूप मे जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन शामिल हुआ।
कोरोना काल के लम्बे समय बाद स्कूल खुलने से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला, मुख्य अतिथि खिलेश देवांगन ने नये सत्र मे प्रवेश बच्चों को ग़ुलाल लगाकर, पुस्तक, कॉपी, पेन, बाट कर उत्साह वर्धन किये, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा की बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए अनुशासन जरुरी है, लम्बे समय के बाद स्कूल खुल रहे है, तो बच्चों और कड़ी मेहनत करना पड़ेगा, अच्छा शिक्षा अच्छे संस्कार से बच्चो विकास संभव है।
छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के बढ़ावा देने के लिए प्रवेश उत्सव के माध्यम से शाला परिवार को जोड़ने का काम कर रहे है,
साथ ही जनपद अध्यक्ष ने स्कूलों का निरिक्षण किया गया, प्रचार्य मीणा डहरिया ने स्कूल के मूल समस्या शिक्षक, अन्य मूलभूत समस्या को अवगत कराये गये।
प्रवेश उत्साह कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य-दुर्गा राय, शाला विकास समिति अध्यक्ष-खिलेश चेलक, सरपंच प्रतिनिधि-किशोर बंजारे, प्रचार्य-मीणा डहरिया डॉ. भुनेश्वर पटेल, पुनाराम साहू सर, मीता सोनी मैडम, अशोक सोनवानी, रामजी ठाकुर, बी.डी. बंजारे,अनिल कुमार श्रेय, कुलेश्वर साहू, संजय मानिकपुरी, संजय टोप्पो, प्रमिला साहू, साजिन्दा बन्नो, धनेश्वर यादव, भानुप्रताप देवहरे, मनोज कुमार सोनकर,आदि लोग उपस्थित थे।