हाई स्कूल असौंदा में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
खरोरा। सोमवार को हाई स्कूल असौंदा में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम रखा गया था, सर्व प्रथम भारत माता के साथ विद्या की देवी सरस्वती माता की पूजा कर नारियल तोड़कर उत्सव का शुभारंभ किया गया।
शाला प्रवेश उत्सव मे बच्चो का मुंह मीठा कर गुलाल से स्वागत गणवेश वितरण के साथ बच्चो का स्कूल के प्रति उत्साह वर्धन किया गया स्कूल के प्राचार्य ने बच्चो के मन की बात सुनी, जिसमे बच्चो द्वारा शाला आने की उत्सुकता और बहुत खुशी की बात कही ये अच्छा लगा जो बच्चों द्वारा जाहिर किया गया।
जितेंद्र चंद्राकर द्वारा आगे बच्चो को संबोधन करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन जीने का मूल आधार है बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है आगे बच्चो को बताया कि पढ़ाई करते रहिए। क्योंकि जब हमन ला पढ़ाई बर दाई ददा अतेक मेहनत करके पइसा कमा के पढ़ाई कराथे त अपन दाई ददा के मेहनत ल देखव अउ शिक्षा म ध्यान दव पैसा ल फिजूल खर्चा मत करव जीवन जिए के लिए शिक्षा ग्रहण करव हर क्षेत्र में शिक्षा जरूरी हे चाहे सामाजिक जीवन में , आर्थिक जीवन में , सांस्कृतिक जीवन , राजनीति जीवन चाहे , नौकरी के क्षेत्र में हर जगह शिक्षा का अलग महत्व है।
इसके बिना गांव की परिकल्पना नही कि जा सकती आप लोग जितना शिक्षीत होंगे उतना ही आगे बढ़े औरो को प्रेरित करे और कहा की युवा वर्ग नशा से दूर रहे नशा नाश है इससे बचे और देश का भविष्य बनाए आप सुरक्षित रहेंगे घर सुरक्षित रहेगा घर सुरक्षित रहेगा गांव सुरक्षित है गांव सुरक्षित रहेगा तो प्रदेश सुरक्षित है प्रदेश के साथ पूरा भारत देश एक नशा मुक्ति समाज की ओर आगे बढ़े प्रथम नागरिक राजेश साहू द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं किसी प्रकार की समस्या होती है तो सहयोग का अस्वासन दिया शिक्षा जीवन की एक बहुत बड़ा स्तर है इसे अच्छे से पढ़िए और अपने आप को मजबूत कर आगे बढ़े।
कार्यक्रम का आभार प्रचार्य एस आर डहरिया ने आभार कर कार्य क्रम का समापन किया कार्य क्रम मुख्य अतिथि स्कूल शाला समिति अध्यक्ष जितेंद्र चंद्राकर, नेस राम साहू सदस्य शाला के शिक्षक गण 200स्कूली बच्चे उपस्थित थे।