राजधानी में मोर महापौर मोर द्वारः दूसरे दिन के शिविर में मिला 262 आवेदन, जलभराव को दूर करने दीवार तोड़ने के निर्देश…
रायपुर। मोर महापौर मोर द्वार योजना के कल दूसरे दिन 28 जून को महापौर एजाज ढेबर ने बाल गंगाधर तिलक वार्ड में जनता की समस्याओं और शिकायतों को सुना। इस दौरान यहां लगे शिविर में 262 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 231 को तत्काल निराकरण किया गया।
शिविर मंे वार्डवासियों ने शिकायत की कि, वार्ड में नाली बहने के रास्ते को बाउंड्रीवाल बनाकर रोक लिया गया है। जिस वजह से नाली का पानी आगे बढ़ नहीं पा रहा है और मोहल्ले में जलभराव की समस्या आ रही है। जोन के अधिकारियों ने बताया कि सम्बंधित व्यक्ति को उस जमीन का मालिकाना हक का कागज प्रस्तुत करने के लिए पूर्व में ही कहा जा चुका है। इस पर जन-शिकायत को देखते हुए महापौर ने दीवार को तत्काल तोड़ने के निर्देश दिए।
शिविर में मिले 262 आवेदन
शिविर में एक व्यक्ति नया नल कनेक्शन लगवाने आवेदन लेकर आए थे। महापौर ढेबर ने उनके घर में आज ही नल कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए। शिविर में ज्यादातर लोग नया राशन कार्ड बनाने, डुप्लीकेट राशन कार्ड, नया आधार कार्ड, आधार कार्ड में त्रुटि सुधार, श्रमिक कार्ड आदि बनाने के लिए आए थे। आज 262 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 231 निराकृत कर लिए गया। वहीं शेष 29 को भी जल्द से जल्द सुधार लेने के निर्देश दिए गए हैं।
शिविर में महापौर ढेबर के साथ सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य नागभूषण राव, कुमार मेनन, रितेश त्रिपाठी, सुंदर जोगी, अजित कुकरेजा, जिंतेंद्र अग्रवाल, आकाश तिवारी, सुरेश चन्नावार, जोन 7 के जोन अध्यक्ष मनीराम साहू और वार्ड पार्षद कामिनी पुरुषोत्तम देवांगन उपस्थित थे।