पत्थर खदानों में हेवी बलास्ट से ग्रामीण परेशान बिना रायल्टी के चौकी से गिट्टी पत्थर सप्लाई हो रही है
तिल्दा ब्लाक। के ग्राम मूरा पत्थर में बेधड़क हेवी ब्लास्टिंग के दौरान आस पास गावो के पत्थर की बारिश जैसे होती है जिससे दुर्घटना का डर बना रहता है वही खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को किसी तरह सेप्टी भी नही दिया जा रहा है।राजनीति सहयोग में ठेकेदार बेखौफ होकर खदानों में लगातार हेवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है ।ग्रामीणों के घरों में दरारें आ गयी है ग्रामीण को परेशानी और नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
ठेकेदार के द्वारा और ही नही रोड में पानी भी नही डलवाते है जिससे आम जानो को धूल डस्ट से बहुत परेशान रहते हैं और रही बात पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है । हेवी ब्लास्टिंग से ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं ।
गौरतलब है कि खदानो से हाइवा में गिट्टी बिना रॉयल्टी परमिट के जाती है जिससे खनिज सपदा को नुकसान हो रही है चौकी की मिलीभगत से गिट्टी बिना रॉयल्टी से चौकी से पार करते हैं ।चौकी में जांच के नाम से खाना पूर्ति ही कर रही है।