राजधानी में मोर महापौर मोर द्वारः अब झुग्गियों में रहने वालों को जल्द मिलेगा मकान, 12वीं की टॉपर को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए मिली 25 हजार की प्रोत्साहन राशि…
रायपुर। मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम का आज पांचवा दिन रहा। आज के इस कार्यक्रम में पहला शिविर निगम जोन 1 के वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16 के खमतराई पानी टंकी कार्यालय परिसर और दूसरा शिविर जोन 2 के वीरांगना अवंति बाई लोधी वार्ड क्रमांक 6 के दुर्गा पंडाल डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में लगाया गया।
इस शिविर में महापौर एजाज ढेबर ने लोगों की समस्याओं को सुनकर तत्काल दूर किया। शिविर में दोनों वार्डों से कुल 530 आवेदन मिले, जिनमें से 489 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। शेष आवेदन को निराकरण नियमानुसार करने प्रक्रिया में ले लिया गया है। दोनों वार्डों में 115 लोगों को तुरन्त आयुष्मान कार्ड एवं 143 लोगों के तुरन्त आय प्रमाण पत्र बनाए गये। शिविर में कोविड टिकाकरण शिविर भी लगाया गया।
12वीं की छात्रा को दी गई प्रोत्साहन राशि
वार्ड क्रमांक 6 के शिविर में अपने माता-पिता के साथ पहुंची संतोषी नगर खमतराई निवासी 12वीं बोर्ड की टॉपर कु. वर्षा देवांगन को आगे इंजीनियरिंग की पढाई करने महापौर एजाज ढेबर ने अपनी ओर से प्रोत्साहन स्वरूप 25 हजार रुपए दिए। वार्ड 6 के कविता नायक को 10 मिनट में ही राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी की निवासी खुलाना सोना को ई-रिक्षा की चॉबी महापौर एजाज ढेबर ने सभापति प्रमोद दुबे, वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य अंजनी राधेष्याम विभार के साथ एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में दी।
रेलवे कॉलोनियों में रहने वालों को मिलेगा आवास
महापौर एजाज ढेबर ने महापौर निधि से दुर्गा पंडाल डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में नया शेड निर्माण कार्य के लिए 5 लाख की स्वेच्छानुदान की घोषणा की। इसके साथ ही रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा की सहमति पर रायपुर उत्तर विधायक निधि से 5 लाख की घोषणा की गई। महापौर ने डब्ल्यूआरएस कॉलोनी एवं रेल्वे कालोनियों की झुग्गियों के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम रायपुर क्षेत्र में निर्मित किये जा रहे 3 लाख 25 हजार मूल्य के 2 बीएचके आकार के मकान शीघ्र दिलवाने आश्वस्त किया।
शिविर में महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक एवं छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, निगम सभापति प्रमोद दुबे, रायपुर पश्चिम विधायक प्रतिनिधि दाउलाल साहू, एमआईसी सदस्य अंजनी राधेश्याम विभार, सर्वश्री नागभूषण राव, सुन्दरलाल जोगी, रितेश त्रिपाठी, आकाश तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, जोन 2 अध्यक्ष हरदीप सिंह होरा बंटी, पार्षद नारद कौशल, एल्डरमेन अफरोज अंजुम, रवि राव, पूर्व पार्षद डॉ. अन्नू राम साहू, अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंशी, जोन कमिश्नरगणों, कार्यपालन अभियंताओं, निगम अधिकारियों की उपस्थित रहे।
आज यहां लगेगा शिविर
2 जुलाई को नगर निगम जोन 8 के वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के हीरापुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सामुदायिक भवन परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 1 के बंजारी माता मंदिर वार्ड क्रमांक 5 के शासकीय स्कूल परिसर भनपुरी बाजार में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत छठवे दिन दोपहर 2.30 बजे से संध्या 5.30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा।