राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए की बढ़ोतरी, 12 रुपए महंंगा हुआ डीजल, केंद्र सरकार ने फिर दिया झटका, आम जनता पर नहीं होगा कोई असर
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में रुपये में लगातार आ रही गिरावट के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपए में विदेशी मुद्रा के मुकाबले लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसे देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को बड़े फैसले लिए हैं
केंद्र सरकार ने सरकार ने सोने की डिमांड पर लगाम लगाने के लिए इसके आयात पर शुल्क को बढ़ा दिया। इसक साथ ही सरकार ने पेट्रोल, डीजल और विमानन ईंधन के निर्यात पर भी टैक्स बढ़ाने का फैसला किया। इससे डीजल, पेट्रोल और एटीएफ की कीमतें नियंत्रित रखने में मदद मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि आयात शुल्क बढ़ने के बद से डीलरों को मिलने वाला कमिश्न कम हो गया था, जिसके चलते कई राज्यों में पेट्रोल पंप संचालकों ने पेट्रोल पंप बंद कर हड़ताल किया था। उनकी मांग थी कि कीमत बढ़ने के साथ ही डीलरों का कमिशन भी बढ़ाया जाए।