मंगलवार को मंत्री डॉ. डहरिया करेंगे 6 करोड़ 44 लाख का लोकार्पण एवं 21 करोड़ 64 लाख का भूमिपजून
आरंग। विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की सौगात देने वाले नगरीय प्रशासन, विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में नगर पालिका परिषद आरंग के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन मंगलवार 5 जुलाई 2022 को होगा ।
मंत्री डॉ.डहरिया नगर पालिका आरंग में 643.11लाख रुपये की लागत के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण करेंगे तथा अधोसंरचना मद के अंतर्गत कुल 80 विभिन्न कार्यों का 1697.54 लाख एवं राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत 14 स्वीकृत विभिन्न कार्यों का 466.58 लाख कुल 2164.12 लाख रूपयों का भूमिपूजन करेंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोमल सिंह साहू, आरंग शहर के समस्त सामाजिक अध्यक्षगण पार्षद व एल्डरमेन रहेंगे।उक्त कार्यक्रम शास. बुनियादी शाला आरंग एवं वार्ड क्रमांक 16 बैहार में 5 जुलाई 2022 शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा।