जांजगीर-चांपा के साहसी राहुल साहू का हुआ सम्मान,रायपुर में रहकर करेगा पढ़ाई
रायपुर। रविवार को राजधानी में साहसी बालक राहुल साहू का सम्मान हुआ। उसके साथ पैरेंट्स भी आए थे। हर कोई उसे आश्चर्य के भाव से निहार रहा था। जिसे जब मौका मिला उसके साथ फोटो क्लिक की और सेल्फी भी ली। आम आदमी हो या पॉलिटिकल पर्सन या फिर पुलिस, राहुल के आकर्षण से कोई नहीं बच पाया। न्यू राजेंद्र नगर स्थित दिव्यांग पब्लिक स्कूल के एनॉग्रेशन में राहुल को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान यह तय किया गया कि राहुल इसी स्कूल में रहकर पढ़ाई करेगा। उसके पैरेंट्स, बुआ-फूफा ने कहा कि राहुल को यहीं पढ़ाएंगे। इस स्कूल में मुक बधिर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।राहुल के आकर्षण से कोई नहीं बच पाया। सेल्फी लेती नजर आई टीआई योगिता।
वीरता पुरस्कार की सिफारिश-
कार्यक्रम में चीफ गेस्ट महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि मैंने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री से कहा है कि वीरता के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए। इसके लिए मैंने राहुल के नाम की सिफारिश भी की है। कार्यक्रम में विधायकद सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे और स्कूल चलाने वाली अर्पण कल्याण समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
डेढ़ घंटे मंच पर शांत भाव से बैठा रहा-
करीब डेढ़ घंटे चले कार्यक्रम में मुक बधिर राहुल शांत भाव से बैठा रहा। उसने दो पोजिशन ली। पैर नीचे रखकर और फिर पैर कुर्सी में रखकर। जबकि कुछ और स्पेशल बच्चे भी मंच पर थे लेकिन वे ज्यादा देर नहीं बैठ पाए। कार्यक्रम में राहुल की मां को भी बोलने का मौका दिया गया। उन्होंने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताया।