पॉलिटेक्निक कोर्स में युवाओं का बढ़ रहा रुझान, रोजगार के मौकों ने बढ़ाई दिलचस्पी
रायपुर। पॉलिटेक्निक कोर्स की डिमांड अब युवाओं में बढ़ रही है। इसका बड़ा कारण विभिन्न विभागों में युवाओं के लिए बढ़ रहे नौकरी के मौके भी हैं। कॅरियर ओरिएंटेड प्लेटफॉर्म के रूप में पॉलिटेक्निक कोर्स अब युवाओं की पसंद में शामिल हो चुके हैं। पॉलिटेक्निक कोर्स में युवाओं को प्रैक्टिकल नॉलेज अधिक मिलता है, इसलिए फैक्ट्रीज, रेलवे और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी इनकी भर्तियां बढ़ रही हैं।
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के फायदे-
• कोर्स के बाद टेक्निकल सर्टिफिकेट मिल जाता है।
• पॉलिटेक्निक के आधार पर जॉब के मौके बढ़ जाते हैं, क्योंकि इस कैटेगिरी में अलग से भर्तियां होती हैं।
• लोको पायलट, टेक्निकल असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
• बीटेक करने के लिए पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद सेकंड ईयर में आवेदन किया जा सकता है।
• इंजीनियरिंग क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए यह अच्छा प्लेटफॉर्म है।
रायपुर में यह कोर्स उपलब्ध-
गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज की लेक्चरर अंजलि जैन ने बताया, हमारे यहां आठ कोर्स चलाए जा रहे हैं। फॉर्मेसी को छोड़ सभी तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्सेस हैं। इसमें आईटी, सीएस, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, कॉस्टॺूम डिजाइन एंड ड्रेस मेकिंग, डिप्लोमा ऑफ फॉर्मेसी, इलेक्ट्रानिक एंड टेली कम्यूनिकेशन, डिप्लोमा ऑफ ऑर्किटेक्चर और डिप्लोमा ऑफ इंटीरियर डिजाइनर। इसमें आर्किटेक्चर और सीएस के लिए 12वीं अन्य के लिए दसवीं बेस्ड एडमिशन मिलता है।