रायपुर। प्रदेश में इन दिनों अवैध प्लॉटिंग की धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। एक तरफ जहां प्रदेश में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं तो वहीं अब अधिकारियों ने भी कमर कस ली है। अब ऐसे में एक मामला राजधानी रायपुर से लगे हुए गांव परसूलीडीह से सामने आया है। जहां एक कृषि भूमि में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी।
1 महीने पहले सामने आया था मामला…
बता दें कि इस मामले की शिकायत किसी व्यक्ति ने एसडीएम के पास की थी, जिसके बाद जमीन मालिक को नोटिस भेजकर इसका जवाब मांगा गया। बीते एक महीने के बाद भूस्वामी से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद इस अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई।
हम लगातार एक्शन ले रहे हैं: तहसीलदार
धरसींवा तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने बताया कि लगातार राजधानी रायपुर से लगे हुए गावों में कुछ बिल्डर्स इस तरह से अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं। हमें जहां-जहां पर शिकायत मिल रही है, हम उस पर एक्शन ले रहे हैं। वैसे ही इस मामले को लेकर हमने एक्शन लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।