इस तारीख में आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12 वीं किस्त
नई दिल्ली। किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। यह पैसा 2-2 हजार रुपये की किश्त में हर चार महीने पर किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। अब तक इस योजना की 11 किस्त किसानों के खाते में आ चुकी हैं, लोग 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
31 मई 2022 को प्रधानमंत्री मोदी ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 11वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर किए थे। ऐसे में 12वीं किस्त के लिए यही उम्मीद है कि इसके 2 हजार रुपये 1 सितंबर 2022 के बाद ही किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे। क्योंकि फाइनेंशियल ईयर में पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच आती है। दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच आती है। कृषि विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 12वीं किस्त 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच आ सकती है।