एजुकेशनछत्तीसगढ़

शिवसेना ने तामासिवनी में महाविद्यालय की मांग को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

रायपुर। रविवार को रायपुर के इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय में धीवर समाज के एक सामाजिक कार्यक्रम में पधारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शिवसेना के अभनपुर विधानसभा के शिवसेना नेता रविकांत तारक(सोनु दिवाना) के नेतृत्व में शिवसेना ने तामासिवनी में महाविद्यालय के मांग लेकर ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना नेता रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने बताया कि ग्राम पंचायत तामासिवनी रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा के अंतर्गत आता तथा वहां पर बरसो से हाईस्कूल संचालित है तथा उसके आसपास लगभग 15 से 20 किलोमीटर तक कोई भी महाविद्यालय नही होने के कारण छात्र/छात्राये 12वी के बाद अपनी उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते है खासकर छात्राये अपनी उच्च शिक्षा से पूर्णतः वंचित हो रहे है छात्राये अपनी भविष्य के प्रति काफी चिंतित है।

यह कि ग्राम पंचायत तामासिवनी आबादी के क्षेत्र में वृहद बड़ा है और मोखेतरा, नरियरा,बरभाठा,चरौदा,भिलाई,खपरी,गिधवा,छटेरा , कुम्हारी, टीला,चंपारण,भलेरा,भुरका,पहन्दा,गौरभाट,बनचौरदा,तोरला,पोड,डोमा,बिरबिरा,गनौद, उगेतरा ,गौरभट्टी, नवागांव,भोथिडीह, कोसमखुटा, एवं 25 से 30 गाँवो की ग्राम पंचायत तामासिवनी मुख्य केंद्र के स्त्रोत है एवं आसपास के ग्रामीण व छात्र/छात्राये ग्राम पंचायत तामासिवनी में महाविद्यालय की सन 2001 से मांग करते आ रहे है और ग्राम पंचायत तामासिवनी में महाविद्यालय हेतु भूमि भी रक्षित की गई है उस भूमि का निरक्षण अधिकारी 3से 4 बार निरक्षण भी कर चुके है पर आसपास के लोगो को निरक्षण के शिवा और कुछ नही मिल पाया है शिवसेना ने ज्ञापन में निवेदन किया है की मुख्यमंत्री से की छात्र हित को ध्यान में रख कर अभनपुर विधानसभा ग्राम पंचायत तामासिवनी में महाविद्यालय खोले जाने की कृपा करेंगे जिससे कि छात्र/छात्राये अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपनी भविष्य सवार सके और शिवसेना ने कहा कि आने वाले अपने जन्मदिन पर ग्राम पंचायत तामासिवनी में महाविद्यालय की सौगात देने चाहिए ज्ञापन सौपने वाले में मुख्य रुप से शिवसेना नेता प्रफुल्ल साहू शिवसेना नेता अभनपुर विधानसभा रविकांत तारक(सोनु दिवाना), शिवसेना नेता त्रिलोकी साहू, शिवसेना युवा नेता दिवाकर साहू, रजनीकांत, आशीष (आदित्या) साहू, हीरालाल साहू एवं बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे शिवसेना नेता प्रफुल्ल साहू ने भी बताया कि अभनपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत तामासिवनी से रविकांत तारक जब से शिवसेना से जुड़े तब से लगातार तामासिवनी में महाविद्यालय की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button