छत्तीसगढ़
ग्राम -संडी(भानसोज) में कोरासी राज देवांगन समाज का मासिक बैठक संपन्न हुआ
आरंग / ग्राम संडी(भानसोज) में कोरासी राज देवांगन समाज के पदाधिकारियों, राज के प्रत्येक गाँव के अध्यक्ष व सचिव एवं ग्राम संडी के देवांगन समाज के सदस्यों का मासिक बैठक गत रविवार को संपन्न हुआ। इस बैठक में देवांगन समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। इस बैठक में चर्चा के महत्वपूर्ण बिन्दुओं के अंतर्गत संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु संगठन का विस्तार करने पर चर्चा हुई।संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से तिलक देवांगन पत्रकार को मीडिया प्रभारी व रामकुमार देवांगन को वरिष्ठ सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया। साथ ही महिला पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाने हेतु यह प्रस्ताव पारित किया गया कि कोरासी राज के प्रत्येक गाँव से दो -दो महिलाओं का नाम मनोनीत किया जाएगा। इसके अंतर्गत 14 गाँव के ग्रामीण अध्यक्ष व ग्रामीण सचिव को जवाबदारी दिया गया कि आगामी मासिक बैठक में अपने अपने गाँव के दो महिलाओं का नाम मनोनीत कर राज के सचिव के पास नाम जमा करायेंगे । फिर कोरासी राज देवांगन समाज के अंतर्गत राज के प्रत्येक गाँव में कितने देवांगन परिवार है उनकी वास्तविक संख्या ज्ञात करने हेतु सर्वे कराया जाएगा जिससे देवांगन परिवार का वास्तविक डाटा प्राप्त हो सके। इस बैठक में तिलक देवांगन पत्रकार का अभूतपूर्व योगदान एवं राजकुमार देवांगन व संडी देवांगन समाज का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। जिसके कारण संडी में आयोजित मासिक बैठक सफल रहा। इस बैठक में मुख्य रूप से कोरासी राज देवांगन समाज के अध्यक्ष श्रीमान भरत लाल देवांगन, सचिव सोहन लाल देवांगन, कोषाध्यक्ष अश्वनी देवांगन, उपाध्यक्ष जय प्रकाश देवांगन, संरक्षक संतराम देवांगन, सह सचिव मोहन लाल देवांगन, युवाध्यक्ष लेख राम देवांगन, युवा सचिव सुनील देवांगन,मीडिया प्रभारी तिलक देवांगन, वरिष्ठ सलाहकार रामकुमार देवांगन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती थानेश्वरी देवांगन, उपाध्यक्ष पूर्णिमा देवांगन, ग्रामीण अध्यक्ष सोमनाथ देवांगन, विनोद देवांगन शिक्षक, खेलावन देवांगन ,प्रलय देवांगन ,छन्नूलाल देवांगन, शिवनारायण देवांगन, प्यारे लाल देवांगन, दयालु देवांगन, लोकनाथ देवांगन ,होमचंद देवांगन, महेश देवांगन एवं अधिक संख्या में संडी देवांगन समाज के लोग उपस्थित थे।