नेशनल/इंटरनेशनल

IND vs WI 3rd T20: SKY का कमाल, तीसरे टी-20 में भारत की जीत, वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया

भारत ( india) तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ पांच मैचों( match) की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट ( wicket)खोकर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।बता दे जीत ( win)के साथ भारत ने पाकिस्तान( pakistan) के एक बड़े रिकॉर्ड( record) की बराबरी कर ली है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टी-20 मैच( match) खेले हैं और 15 मैच जीते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन( playing) 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, डोमिनिक ड्रेक, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

तीसरे टी-20 में रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्हें आराम( rest) दिया गया था। उनकी जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन ( playing eleven)में मौका मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button