आरंग। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना आरंग के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार एवं अन्नप्राशन का कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया। आंगनबाड़ी में कुल 37 बच्चे आ रहे हैं, 0 से 6 वर्ष तक के 115 बच्चों का वजन किया गया और 4 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। वजन त्यौहार का कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण के प्रति जागरूकता लाने हेतु मनाया जा रहा है बच्चों में उम्र एवं ऊंचाई के मापदंड के आधार पर एक निश्चित वजन होना चाहिए जो केवल पोषण से संभव है।
बच्चों को मां का दूध पोषण के लिए बहुत ही आवश्यक है इसे अवश्य पिलाना चाहिए और छह माह के उम्र के बाद बच्चों को बाहरी भोजन के रूप में पोषण प्रदान करने से बच्चों में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है।सुपरवाइजर अंजू एक्का ने जानकारी दी महिला एवं बाल विकास विभाग सभापति जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू ने कहा कि नवजात शिशुओं में शारीरिक विकास के लिए माता का दूध अमृत तुल्य होता है इसे अवश्य पिलाना चाहिए और पोषण के लिए बच्चों में संपूर्ण विकास हेतु प्रोटीन युक्त आहार पूर्ण शासन द्वारा प्रदाय रेडी टू ईट खाद्य में समाहित होता है इसे सभी बच्चों एवं गर्भवती एवं शिशु वती हितग्राही माताओं को सेवन कराना चाहिए जिससे कुपोषण दूर होता है ग्राम पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के सभी बच्चों को पानी बाटल देकर प्रोत्साहित किया गया और अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को उत्साह के साथ संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती केसरी मोहन साहू सभापति महिला बाल विकास विभाग जिला पंचायत रायपुर ,श्रीमती उषा देवी साहू सरपंच ग्राम पंचायत देवरी, दिनेश कुमार चंद्राकर उप सरपंच ग्राम पंचायत देवरी, बी.आर.साहू सेवानिवृत्त शिक्षक जितेंद्र कुमार निर्मलकर ,इंद्राणी साहू, ललिता साहू ,पुष्पा साहू, पूर्णिमा साहू, (पंच गण,) अन्नू एक्का पर्यवेक्षक म.बा.वी. श्रीमती जानी चंद्राकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, तुलाराम पाल , नेमीचंद साहू ,खुमान साहू, विष्णु साहू (शिक्षक गण) शिव कुमार साहू सचिव, सत्यार्थ प्रकाश सरपंच प्रतिनिधि , दिनेश कुमार निषाद रोजगार सहायक , श्रीमती कादंबरी,गीता ध्रुव आंगनबाड़ी केंद्र घोट, सेवती सहायिका, पुष्पा, लीला, फुलेश्वरी, मधु, (मितानिन) गंगा ,लोकेश्वरी, मीनाक्षी ,चुन्नी, ललिता, त्रिवेणी, लोकेश्वरी, चंद्रिका, जमुना, तोमेश्वरी , लता, खोरबाह्रीं , थानेस्वर, मेघनाथ, गज्जू एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।