आरंग। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है हमारे राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए आजादी की अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है प्राथमिक शाला देवरी एवं ग्राम पंचायत देवरी द्वारा संयुक्त प्रयास से गांव में जागरूकता हेतु स्कूली बच्चों का रैली निकाला कर जानकारी दिया गया गांव के लोगों को 15 अगस्त के दिन अपने अपने घरों में हमारे देश के लिए गर्व का प्रतीक राष्ट्रीय एकता के साथ ही हम भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं को प्रदर्शित करता हमारे तिरंगे झंडे को हर घर में फहराने के लिए आह्वान किया गया और स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर घर झंडा कार्यक्रम की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत देवरी के उपसरपंच दिनेश चंद्राकर सरपंच प्रतिनिधि सत्यार्थ प्रकाश साहू शाला विकाश समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार साहू प्राथमिक शाला देवरी के प्रधान पाठक टी. आर.पाल ,नेमीचंद जी साहू, विष्णु साहू, खुमान साहू एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।