बिलासपुर | यहां पर चोरी के शक में बिजली के पोल से बांधकर दो युवकों की बेल्ट और चप्पल से पिटाई का कर दी गई। बताया जा रहा हैं कि इस मामले में पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर 5 को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। सकरी थाना क्षेत्र के घुरु गोकुलधाम में रहने वाले 18 वर्षीय युवक राजकुमार सूर्यवंशी के रिश्तेदार सीपत क्षेत्र के ग्राम बसहा में रहते है। राजकुमार बुधवार की रात को अपने मित्र सतसागर धृतलहरे के साथ रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकला था। रास्ते मे उनकी बाइक सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम डंगनिया से गुजरते वक्त में न रोड में खराब हो गई।
वे बाइक चालू करने की कोशिश कर ही रहे थे कि तीन ग्रामीण वहां आ गए और गांव में चोरी करने के लिए आकर आधी रात को खड़े रहने का आरोप लगा युवकों के साथ गाली गलौच करने लगे। युवकों के द्वारा विरोध करने पर उन्होंने गांव में चोर आने का शोर मचा कर अन्य गांव वालों को बुला लिया। गांव वालों के आने पर सभी ने मिल कर युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों युवकों को खम्भे से बांधकर बेल्ट व चपल्लों से पिटाई करने लगे।
पुलिस को किसी के द्वारा जानकारी देने पर पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुँच कर युवकों को छुड़वाया गया। युवकों ने पुलिस को अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दी। पुलिस ने पहले तो साधारण धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर खानापूर्ति कर लिया था। पर मारपीट का वीडियो किसी ने बना कर वायरल कर दिया। जिसके बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने गांव में पतासाजी कर डंगनिया गांव के सुमित वस्त्रकार(32) निवासी खैरा, सोनू उर्फ सुशील कश्यप(25) निवासी डंगनिया पिंटू उर्फ अरविंद वस्त्रकार(20) निवासी डंगनिया, विजेन्द्र कश्यप उर्फ लाला(26) निवासी डंगनिया, धीरज यादव(25) निवासी डंगनिया को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.