छत्तीसगढ़दुर्ग

हमर तिरंगा के तहत स्कूलों में किया महात्मा गांधी की फिल्म का प्रदर्शन

 दुर्ग : कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का मुख्य आयोजन सूर्या मॉल स्थित पीवीआर में ष्गांधीष् फिल्म के प्रदर्शन के साथ हुआ। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 20 से 30 अगस्त तक घोषित कार्यक्रम हमर तिरंगा के तहत आज जिले में समस्त हाई /हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास में फिल्म ष्गांधीष् का प्रदर्शन किया गया।

उक्त मल्टीप्लेक्स में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय खमरिया तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुनवानी के 150 विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि अरुण वोरा, विधायक दुर्ग शहर तथा अन्य अतिथि नरेंद्र दुग्गा प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ तथा अश्वनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग की उपस्थिति में अत्यंत उत्साह के साथ रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित गांधी फिल्म देखी।

अतिथियों ने फिल्म प्रदर्शन के पूर्व एवं पश्चात ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र छात्राओं से अत्यंत उत्साह पूर्ण माहौल में चर्चा की। अरुण वोरा ने इसे एक अच्छा प्रयास बताते हुए कहा कि नई जनरेशन के बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार करने में इससे अवश्य ही मदद मिलेगी। नरेंद्र दुग्गा ने बच्चों को गांधीजी के आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की। अश्वनी देवांगन जी ने इसे एक सार्थक कदम बताया।

जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने बताया कि 20 से 30 अगस्त के मध्य प्राथमिक से हायर सेकेंडरी स्तर तक विभिन्न आयोजन हमर तिरंगा कार्यक्रम के तहत संपादित कराए जाएंगे, इसमें फिल्म गांधी का प्रदर्शन मुख्य है । जिले के पूरे 9 थियेटरों में बच्चों के लिए फिल्म का निः शुल्क प्रदर्शन कराया जाएगा, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

सहायक संचालक अमित घोष, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षक सुरेंद्र पांडे, एपीसी विवेक शर्मा, बीआरसी दुर्ग ग्रामीण गोविंद साव की टीम द्वारा उक्त कार्यक्रम के संपूर्ण जिले में क्रियान्वयन की व्यवस्था की गई है। गांधी फिल्म के प्रदर्शन पश्चात विद्यार्थियों ने इस पहल की सराहना की तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम , शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के संचालन में के रघुनाथ एवं अन्य संबंधित सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button