बिलासपुर | किसान ने मामले की शिकायत पचपेड़ी थाना में की है। पचपेड़ी क्षेत्र में किसान को फोन पे में 42 सौ स्र्पये का कैशबैक दिलाने झांसा देकर 84 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पचपेड़ी निवासी घनश्याम खोटे (42) ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि 30 जुलाई को उनके मोबाइल फोन पे में 42 सौ स्र्पये के कैश बैक का नोटिफिकेशन आया। इसके साथ ही एक लिंक आया। इसमें दो मोबाइल नंबर काल आया। फोन करने वालों ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा।
इसको ओपन करने पर 42 सौ स्र्पये भेज दिए। इसके बाद उनसे अलग-अलग बहानों से आठ बार में 84 हजार स्र्पये ले लिए गए। इसके बाद भी उनसे रकम की मांग की गई। मना करने पर स्र्पये वापस नहीं होने की बात कही गई।
धोखाधड़ी की आशंका पर उन्होंने इसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में की गई। इसके बाद आरोपित के मोबाइल बंद हो गए। मामले की जांच के बाद पचपेड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है।