भिलाई में ओवरब्रिज पर चलती कार में अचानक लगी आग , जल्दबाजी में उतरकर बचाई जान
भिलाई। नगर के पावर हाउस ओवर ब्रिज के ऊपर कुछ देर पहले चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही फूर्ति के साथ कार में सवार तीनों लोगों ने उतर कर अपनी जान बचाते हुए जाकर दूर खड़े हो गये और देखते ही देखते कुछ देर में ही कार जलकर खाक हो गई। कार में आग लगने की खबर तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन उसके आते आते कार चलकर खाक हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पावर हाउस ओवर ब्रिज से सेक्टर 1 की ओर से एक कार नंदिनी रोड की ओर जा रही थी। इसी दौरान चलती कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। शार्ट सर्किट कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के दौरान छावनी पुलिस भी मौके पर पहुंच और इसकी जांच कर रही है।
दो दिन पहले भी अचानक आग लगने से जल गई थी तारकोल से भरी टैंकर
बता दें दो दिन पहले पावर हाउस क्षेत्र में ही एक टैंकर में आग लग गई थी। टैंकर फोरलेन पर था और बीच सड़क पर उसमें आग लग गई। इस टैंकर के चालक ने भी भागकर अपनी जान बचाई। टैंकर की आग के कारण फोरलेन का यातायात पूरी तरह से जाम हो गया था। दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।
तारकोल होने के कारण वाहन में आग भी तेजी से फैला था। रात लगभग 10.30 बजे के बाद वाहन की आग पर काबू पाया जा सका। तब तक टैंकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था।