बालोद | छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने अपने विधानसभा क्षेत्र बालोद जिले के डौंडी में आज तीज मिलन समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम में क्षेत्र की हजारों महिलाएं शामिल हुईं. रस्साकशी, कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिए.
इसके साथ ही डांस और गायन की प्रस्तुति दी, जिनमें जीतने वाली टीम और एकल को प्रोत्साहित की गई. वही मंत्री ने स्वयं अपने स्वर से छत्तीसगढ़ी गीत गाकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं और बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ी गीतों पर जमकर थिरकीं.
मंत्री भेड़िया ने कहा कि महिला हमेशा अपने परिवार के लिए जीती हैं. कम से कम 1 दिन इन महिलाओं को भी खुद के जीने देने का प्रयास की हूं, जिससे वे बहुत खुश हैं और अपने हिसाब से कार्यक्रम रख आनंद ले रही हैं.
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष बसंती दुग्गा, पीयूष सोनी प्रतिनिधि मंत्री अनिला भेड़िया व डौंडी जनपद के समस्त जनपद सदस्य एवं कांग्रेसी जन उपस्थित रहे.