नेशनल/इंटरनेशनल
Hero Splendor Plus खरीदने का महालूट ऑफर! सिर्फ 17 हजार में लाएं घर, जानिए आकर्षक डील
नई दिल्ली | बरसात का मौसम हो या फिर गर्मी और सर्दी का बाइक और स्कूटर से चलने मजा अलग ही होता है। कम खर्च और कम बजट में लोग कहीं आने जाने के लिए इन दो पहिया गाड़ियों में बाइक और स्कूटर को खूब पंसद करते है। अपने लिए बाइक हो या स्कूटर हर कोई खरीदना चाहता है, लेकिन कम बजट के चलते लोग आगे नहीं बड़ पाते है। ऐसे में आप के लिए यहां पर हम लाए हैं। ऐसी जानकारी जिससे 1 7,000 रुपए देकर खास लुक डिजाइन वाली बाइक को घर ला सकते हैं। तो चलिए आप को बताते हैं यूज्ड बाइक पर मिल रहे ऑफर के बारे में…
इन दिनों मार्केट में नई गाड़ियों के जैसे यूज्ड यानी सैकंड हैंड गाड़ियों की मांग बढ़ गई है। लोग अपने जरुरत के हिसाब से यूज्ड कार, बाइक और स्कूटर को खरीदते है। वही मार्केट में बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा ये काम किया जा रहा है। जिससे कंपनियों फाइनेंस, टूटफूट की मरम्मत, काजग की देखवाल इससे जुड़ी और भी सहुलियत ग्राहकों को दी जा रहा है।
वही आज आप को यूज्ड Hero Splendor Plus पर मिल रहे ऑफऱ के बारे में बताने जा रहे है। जिससे आप इस बाइक को खरीद पाए। Splendor Plus बाइक carandbike.com पर मिलेगी। ये Hero Splendor Plus Kick Start बाइक साल 2018 खरीदी गई थी। वेबसाइट के हिसाब से तो अब तक ये गाड़ी लगभग 40,000 किलोमीटर तक चली है। इस बाइक में अलॉय व्हील मॉडल है। Splendor Plus को मात्र 17,600 रुपए में खरीद सकते हैं। असल में ये एक सैकंड हैंड बाइक है जो की आपको नई कंडीशन में मिलेगी ।
आप इस सेकंड हैंड बाइक को ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर बहुत ही आराम से खरीद सकते हैं। आज कल वैसे भी मार्किट में कई सारे ऐसे वेबसाइट्स हैं जहां पुरानी गाड़ियां, बाइक्स और होंडा एक्टिवा खरीदी और बेची जाती हैं।
इनमें से कुछ इम्पोर्टेन्ट वेबसाइट है bikedekho.com, bikewale.com, bikes24.com और droom.in है। आप को इन पोर्ट्ल्स पर वेरीफाई किए गए यूजर्स मिलेंगे जहाँ आपको सैकंड हैंड बाइक्स मिलेंगे। सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये सभी गाड़ियां अच्छी कंडीशन में होती हैं और इन पर आपको ठीक-ठाक गारंटी भी मिल जाती है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि आप अपनी लोकेशन पर ही बाइक को करें।
आप ऐसे खरीदें Hero Splendor Plus
- अगर आप भी ये बाइक खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए carandbike.com ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर ही Used Car सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना बजट, कंपनी का नाम, मॉडल नंबर सभी की डिटेल्स को डालना होगा।
- एक बार ये सभी फिल्टर्स सेट करने के बाद आपको इन सभी बाइक्स दिखाई देंगी।
- आप इनमें से अपनी पंसद की बाइक को देख सकते हैं और उसे बेचने वाले सेलर की कॉन्टेक्ट डिटेल्स निकालकर उनसे बातचीत भी कर सकते हैं और इस बाइक को खरीद सकते हैं।