रायपुर| शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 18 सितंबर को परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 150 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 60 प्रतिशत नंबर लाने होंने। आरक्षित वर्ग के लिए 50 फीसदी अंक जरूरी है।
बता दें कि यह परीक्षा व्यापमं द्वारा आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। कक्षा पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं में अध्यापन की पात्रता के लिए यह परीक्षा जरूरी है। एक बार टीईटी क्वालिफाई करने पर उसके सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी। पहले सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल की थी।
इससे टीईटी पास हो चुके अभ्यर्थियों को काफी परेशानी होती थी। पिछली बार नियम में बदलाव किया गया।
जानकारी के मुताबिक टीईटी 2020 से यह नियम लागू हो चुका है। टीईटी 2020 क्वालिफाई करने वालों को उसने सर्टिफिकेट में यह लिखा गया है कि इसकी वैधता आजीवन रहेगी। टीईटी 2022 के लिए आवेदन 6 सितंबर तक किए जा सकते हैं। 18 सितंबर को दो पालियों में टीईटी होगी। पहली से पांचवीं के लिए सुबह 9.30 से 12.15 बजे तक परीक्षा होगी। दूसरी पाली में छठवीं से आठवीं के लिए परीक्षा होगी।