आरंग। केंद्र की मोदी सरकार के हिटलरशाही नीतियों के खिलाफ पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ती हुई महगांई के विरोध में कांग्रेसियों ने हाट बाज़ारो में पहुंच चर्चा कर हल्ला बोला.
एक तरफ देश की गरीब जनता महंगाई की मार झेल रही है दूसरी तरफ बेरोजगारी बढ़ रही है बहोत हुई महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार, कांग्रेस का आंदोलन प्रदर्शन निरन्तर अपने उफान पर हैं।
केंद्र की कार्पोरेट समर्थक भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को केवल उद्योगपतियों व उनके कंपनियों के फायदे की चिंता हैं, आम आदमी के परेशानी से कोई लेना-देना नहीं हैं।
एक तरफ देश में करोड़ों शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं व दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कई विभागों में करीब 10 लाख पद खाली पड़े हैं।
हमारी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द महंगाई कम करने के अपने वादों को पूरा करें, साथ ही रोजगार को लेकर युवाओं से किए वादे भी निभाए और बेरोजगारों के लिए रोजगार का प्रबंध करें।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित महंगाई चौपाल में जनता ने सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए, हम केंद्र सरकार की गलत नीतियों की निंदा करते हैं जिसके कारण देश में महंगाई चरम स्तर तक पहुंच गई है और विशेषकर खाद्य पदार्थों और दिन प्रतिदिन उपयोग की आवश्यक घरेलू वस्तुओं पर बढ़ाई गई जीएसटी के कारण जन सामान्य को व्यापक स्तर पर पीड़ादायक स्थिति में पहुंचा दिया है यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि कार्पोरेट करो के दर में तो कमी की गई लेकिन निम्न और मध्यम वर्ग को आयकर में कोई राहत नहीं दी गई हम जन सामान्य कीमत पर सरकार द्वारा अपने मित्र पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली भेदभाव पूर्ण नीति की आलोचना करते हैं। देश में पेट्रोलियम पदार्थ सहित अन्य उत्पादों व आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों के गरिमामय उपस्थिति में गांधी चौक से हाट बाजारों में पहुंच आमजन से चर्चा की व केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया, महंगाई की मार झेल रही जनता ने भी पूर्ण समर्थन देकर में अपनी सहभागिता दर्ज की।
इस जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारती देवांगन ,चंदखुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ,नगर पालिका परिषद आरंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी वर्मा, जोन अध्यक्ष भगवती धुरंधर, शिवकुमार साहू, गौरव चंद्राकर ,ईश्वर जोगलेकर ,लक्ष्मी नारायण लोधी, नगर पंचायत समोदा अध्यक्ष आजूराम वंशे, तुलसी पटेल ,मनीष चंद्राकर, कुलदीप वर्मा, पूनमचंद साहू ,सजल चंद्राकर, नारायण कुर्रे , ललित मनहरे, राजेश बारले ,नगर पालिका परिषद आरंग उपाध्यक्ष नरसिंह साहू, पार्षद शरद गुप्ता, राम मोहन लोधी, सूरज सोनकर, जितेंद्र शर्मा,गौरीबाई देवांगन ,राजेश्वरी साहू, मंजू चंद्राकर , मंगलमूर्ति अग्रवाल ,भारत लोधी, देवशरण साहू, अनिल गुप्त, सेखर साहू, बबलू, जितेंद्र, निखिल वर्मा, रूपेंद्र वर्मा, रविकांत साहू, आचू, दिनेश्वर तंबोली, मनोज गुप्ता, सत्येन्द्र चेलक, गोपी गुप्ता, टिकेश्वर गिलहरे, ईश्वर साहू, देवेन्द्र, उपेन्द्र साहू, ललित बघेल, नारद साहू, तेजराम साहू ,प्रद्युम्न शर्मा, स्म्मोखन ध्रुव मोती लाल , तोरण लाल, एवं कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।