रायपुर | त्योहारी सीजन नजदीक आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। 30 अगस्त को पूरे प्रदेश में तीज का त्योहार मनाया जाएगा, इस दौरान महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं।व्रत से पहले रस्म के तौर पर करेले की सब्जी खाई जाती है जिसकी वजह से बाजारों में अचानक करेले की डिमांड बढ़ गई।
व्यापारी बताते हैं कि मांग ज्यादा है और आपूर्ति कम इसलिए करेले के दाम बढ़े हैं। बारिश की वजह से करेले की फसल 60 प्रतिशत तक बर्बाद हो गई है। करेले के साथ अन्य सब्जियां भी महंगी हुई है, जिसकी वजह से आम जनता की परेशानियां बढ़ी है। वहीं आम जनता का कहना है, कि कोरोना के दो साल बाद त्यौहार में पहले जैसा उत्साह लौटा है। त्यौहार तो मनाएंगे लेकिन महंगाई के साथ समझौता करना होगा।