रायपुर। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का हड़ताल फिलहाल जारी रहेगा। अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के संजोयक कमल वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने आज प्रथम दौर की चर्चा मुख्य सचिव अमिताभ जैन से की। जहां फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर बात रखी। प्रतिनिधिमंडल ने जो मांगें रखी हैं, उस पर मुख्य सचिव ने कहा कि वे उनकी मांगें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचाएंगे।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि मुख्य सचिव से प्रथम दौर की चर्चा हुई है जो सकारात्मक चर्चा हुई। कर्मचारी संगठन भी यह चाहते हैं कि बीच का रास्ता निकले, जिससे सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप होने लोगों को जो परेशानी हो रही है, वह खत्म हो। कमल वर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया है कि वे कर्मचारियों की मांगों को शासन तक रखेंगे। फिलहाल फेडरेशन का हड़ताल जारी रहेगा।
बता दें कि 22 अगस्त से प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ते की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसके 8 दिन बाद शासन और कर्मचारी संगठनों के बीच वार्ता की शुरुआत हुई है। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि राज्य सरकार 22 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी को दे रही हैं।