क्राइमछत्तीसगढ़

गौ तस्करी करने वालों को तिल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार, तस्करों से इतने पशु किये बरामत

तिल्दा। पशुओं को ठूस ठूस कर ट्रक में ले जा रहे थे तभी अचानक सड़क किनारे चक्का धसने से पशु तस्करी मे संलिप्त 1 आरोपी को तिल्दा नेवरा पुलिस ने गिरफ्तारकिया है वहीं 2 आरोपी फरार बताये जा रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही हैं।
तिल्दा क्षेत्र में पशु तस्करी करते
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि चेक गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटनास्थल ग्राम भुमिया के पास रोड किनारे पहुंचकर वाहन आईसर क्रमांक *CG 04 NH 1016* में अवैध रूप से 38 नग कृषक कमजोर एवं असक्त पशु (बछवा) जिसमें से 03 नग पशु (बछवा) मृत अवस्था में पाया गया उक्त मवेशियों को बिना चारा पानी बिना फास्ट्रेड के क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरा गया था सूचक की रिपोर्ट पर बिना नंबरी अपराध कायमकर विवेचना पता तलाश के दौरान वाहन का खलासी *आरोपी सूर्या रात्रे* पिता प्रदीप रात्रे उम्र-24 साल साकिन वार्ड क्र.14 लौदा थाना पथरिया जिला- मुंगेली (छ.ग) मिलने पर पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुए रांवाभाठा रायपुर स्थित तिवारी ट्रांसपोर्ट से अरुण तिवारी नामक व्यक्ति के द्वारा वाहन में अवैध रूप से मवेशी को ग्राम सांकरा तालाब के पास से भरकर *कलमना नागपुर कत्लखाना* ले जाना है कहने पर ड्राइवर शेखू के साथ गाड़ी लेकर ग्राम सांकरा आकर पशुओं को गाड़ी में भरकर परिवहन करने के दौरान ग्राम भूमिया नाज ढाबा के पास रोड किनारे वाहन को मोड़ने के दौरान वाहन का पिछला चक्का रोड के निचे चले जाने से तथा पास के ढाबा वाले आ जाने पर डर के कारण भाग जाना तथा ड्राइवर शेखू के द्वारा गाड़ी एवं लोड मवेशी के देखरेख के लिए रूकने के दौरान पुलिस वालो के द्वारा पकड़ लेना बताने पर कथन लेखबद्ध करते कर आरोपी सूर्या रात्रे के कब्जे से वाहन *आयसर क्र.CG 04 NH 1016 कीमती 7,00,000/-₹* एवं वाहन में लोड 38 नग कृषक पशु का जप्ती कार्यवाही कर स्वास्थ्य एवं पोस्टमार्टम परीक्षण हेतू पशु चिकित्सक को तहरीर देकर परीक्षण कराया गया है तथा जीवित 35 पशुओं (बछवा) सुरक्षार्थ उज्जवल गौशाला बंजारी धाम रांवाभाठा रायपुर में रखवाकर अपराध कायमकर विवेचना में लिया गया। अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी वाहन आईसर क्र.CG 04 NH 1016 के खलासी सूर्या रात्रे को समय सदर में गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया। अपराध धारा अजमानतीय होने व प्रकरण की विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। अन्य फरार 2 आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button