इन 4 चीजों की मदद से चेहरा हो जाएगा बेदाग खूबसूरत और चमकदार जाने कैसे करें इनका प्रयोग
नई दिल्ली –अगर कोई व्यक्ति रंग का सावला है लेकिन उसके चेहरे में बिल्कुल भी दाग धब्बे नहीं है तो वह गोरे व्यक्ति जिसके चेहरे में दाग धब्बे हो उससे लाख गुना खूबसूरत दिख सकता है। चेहरे पर काले दाग धब्बा होना लोगों की खूबसूरती को खराब करता है। साथ ही इससे आकर्षण भी कम होता है। चेहरे की चमक गायब होने लगती है, साथ ही इसके शारीरिक परेशानियों से भी जुड़े कारण हो सकते हैं, आइए जानते हैं अगर आप भी चेहरे के दाग धब्बे से परेशान हैं तो कैसे इन 4 चीजों की मदद से अपने चेहरे को बेदाग बना सकते हैं।
- चेहरे के दाग धब्बे को हटाने के लिए घरेलू उपाय फिटकिरी चेहरे के काले दाग धब्बे को हटाने के लिए फिटकिरी फेस टोनर का काम करता है। घर पर इसे बनाने के लिए एक कटोरी पानी लीजिए उसमें एक चम्मच फिटकिरी का पाउडर मिला लीजिए ,आधा घंटे बाद पानी को छानकर एलोवेरा जेल vitamin c कैप्सूल और नींबू का रस ही गुलाब जल मिलाकर पानी को स्प्रे बोतल में भरकर दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करते रहे।
- टमाटर
टमाटर में ब्लीचिंग एजेंट होता है जो त्वचा के रंग को हल्का कर के दाग धब्बे को घटाता है। इसके लिए आपको टमाटर का पेस्ट तैयार करना है और 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ देना है। बाद में साफ पानी से धोकर चेहरे के काले दाग धब्बे को हटाने के लिए बेहद लाभदायक साबित होता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को बेदाग करती है।
3.पपीता
पपीता स्पॉट को रिमूव करने के लिए पपीते का प्रयोग किया जाता है। पपीते के पेस्ट से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दे। बाद में पानी से धो ले हफ्ते में अगर आप दो बार भी ऐसा करते हैं तो धीरे-धीरे आपका चेहरा बेदाग हो जाएगा।