नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, मौलवी समेत 20 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के हेरात में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में धमाका होने से मस्जिद के मौलवी मौलाना मुजीब उर रहमान अंसारी समेत 20 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 200 लोगों के घायल होने की खबर है।
हेरात के पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इमाम मुजीब रहमान अंसारी अपने कुछ गार्ड और नागरिकों के साथ मस्जिद की ओर जाते समय मारे गए हैं। शुक्रवार के इस धमाके की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से मस्जिदों को निशाना बनाए जाने की वारदातें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। अधिकतर धमाके शिया समुदाय की मस्जिदों में हुए हैं।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान हुआ और यह आत्मघाती हमले के कारण हुआ। तालिबान ने हताहतों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन स्थानीय लोगों ने कहा कि विस्फोट में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। अभी तक किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।