छत्तीसगढ़

RAIPUR : शिक्षक दिवस के दिन बड़ा हादसा, शिक्षक और उनके परिवार के दो सदस्य नदी में बहे

धरसीवां। राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां ब्लॉक में शिक्षक दिवस के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शिक्षक सहित उनके परिवार के दो लोग नदी में बह गए। वहीं मौके पर गोताखोरों की टीम खोजबीन शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने विभगीय अधिकारी सवाल उठाया है। यह घटना धरसीवां के ग्राम मुर्रा का है। जहां ग्राम मुर्रा सहित जितने भी एनीकट क्षेत्र में बने है उसे देखने वाला कोई नहीं है, घर में बैठकर विभगीय अधिकारी-कर्मचारी तनखा लेते है, जमीनी स्तर पर कोई नहीं आता, ज्ञात हो कि एनीकट में बने पुल में ग्रामीण आना जाना करते है जो रायपुर जिला और बेमेतरा को आपस में जोड़ता है। ग्रामीण मुर्रा से ढाबा गांव आने जाने के लिए इस पुल का उपयोग करते है। जो नगर पंचायत इस पानी का उपयोग करते है, वहां एनीकट में तैनात कर्मचारी भी किसी प्रकार का नोटिस या सूचना नहीं डालते। वहाँ आसपास के लोग घूमने आते है, युवा मस्ती करते है, ग्रामीण नहाने चले जाते है। पानी के भराव में भी मोटर सायकिल गाड़िया पार करते है उन्हें रोकने टोकने समझाने वाला कोई नही है। एनीकट में 14 गेट है लगातार बोलने पर भी किसी प्रकार का मेंटेनेंस नहीं किया जाता अगर 4 गेट भी खुल जाता तो असुविधा और यह दुर्घटना नहीं होता पर सभी गेट जाम होने के कारण लगातार यह खतरा की स्तिथि बना हुआ है। लगातार दुर्घटना होने पर भी शासन-प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। वहीं अभी तक डूबे लोगों का कोई पता नहीं चल पाया है पुलिस प्रशासन घटना स्थल में है गोताखोर की टीम का इंतजार किया जा रहा है। लापता लखनलाल बंजारे 58 वर्ष जो कि शिक्षक है, हरजीत भारती15 वर्ष, शेखर बंजारे 28 वर्ष अभी तक लापता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button