आरंगछत्तीसगढ़

ग्राम करमा के गणेश पंडाल पर आशीर्वाद लेने पहुंचे अमित मनहरे , हुआ रामायण कथा का सुंदर प्रस्तुति 

आरंग /रिपोर्टर रवि कुमार तिवारी। समीपस्थ ग्राम करमा मे श्री गणेश उत्सव के पावन अवसर पर हमारे सनातन धर्म की इकाई जो सन 1893 से बाल गंगाधर लोकमान्य तिलक जी के द्वारा स्थापित श्री गणेश स्थापना उत्सव सप्ताह का आयोजन प्रत्येक वर्ष भांति इस वर्ष भी हुवा, जिसका उद्देश्य समाजिक एकता युवाओं मे संगठन निर्माण एवं नेतृत्व करने की क्षमता का विकास करना था जो सार्थक भी है और इसे हमारे सनातन धर्म मे विशेष स्थान प्रदान है इन्ही के द्वारा ही गजानन महराज घर की चार दीवारी से निकल कर गली, नुककड़,गांव और शहर मे विराजित होने की शुरुवात महाराष्ट्र के साथ पुरे भारत वर्ष मे हुवा जो आज एक शताब्दी पश्चात भी सभी जगह बड़े हर्षॉल्लास के साथ मनाया जाता है इसी कड़ी मे बुधवार को नवयुवक गणेशोत्सव समिति करमा (भैंसा )के तत्वाधान मे  आराध्य अयोध्यापति भक्तवतसल मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की अनुपम एवं अमृतमयी कथा श्री राम चरित मानस ज्ञान यज्ञ  जो जन जन मे व्याप्त है,का गायन एवं वाचन करने हेतु ॐ हरि हर मानस परिवार उपरवारा नया रायपुर को आमंत्रित किये जिसके द्वारा अनुपम प्रस्तुति हुई, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश अध्यक्ष वेदराम मनहरे का छोटे भाई टिकेश्वर मनहरे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की, जिससे ग्रामीणजनों मे हर्ष का भाव जागृत देखने को मिला, इसी कड़ी मे गांव करमा के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान जनपद प्रतिनिधि अनिल सोनवानी, मिथलेश साहू सरपंच संघ अध्यक्ष तिल्दा, पुरनेन्द्र नायक ,राहुल डहरिया, सत्या मांडले, नरेश विश्वकर्मा, उत्तम साहू, भरत राय आदि अतिथि उपस्थित हुए, मंच संचालन का कार्य रवि कुमार तिवारी द्वारा किया गया, कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मोटराम धुरंधर, पंडित रामखिलवन तिवारी, लोचन प्रशाद तिवारी,रामजी वर्मा,मुरारी वर्मा उपसरपंच,मोतीलाल वर्मा, यशवंत नायक अमित धुरंधर, मनोज वर्मा, नीरज धुरंधर,बिश्वनाथ वर्मा,दाऊलाल धुरंधर गामु धुरंधर,की मुख्य भूमिका रही, आयोजक टीम नवयुवक गणेसोत्स्व समिति से कमलेश वर्मा, रोहित तिवारी, तुषार, आनंद, चंदन,अर्चित, हेमंत, डागेश्वर, संजय, बल्लू, आदि उपस्थित हुए कार्यक्रम मे छोटू डी जे एन्ड साउंड सर्विस तथा जय अम्बे किराया भंडार करमा का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button