जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, इस बात से था नाराज
बरेली। जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहम्मद समद नाम के व्यक्ति को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह किला जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और मस्जिद के इमाम को गोली से उड़ाने के पर्चे चिपकाए थे। गिरफ्तार शख्स ईदमिलादुन्नबी जुलूस में डीजे न बजाने देने से खफा था। पूरा मामला किला थाना इलाके का है।
दरअसल, बीते 7 सितंबर को सुबह छह बजे थाना किला की जामा मस्जिद की दीवार पर धमकी भरा पर्चा चिपका हुआ पाया गया था। इस पर्चे पर मस्जिद को बम से उड़ाने और वहां के इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम को गोली से उड़ाने की बात लिखी गई थी। नमाजियों ने इस पत्र को पढ़ा फिर देखते ही देखते मस्जिद के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकजुट हो गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची गई और जांच शुरू कर दी।
जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मोहम्मद समद, पुत्र नसीम अहमद निवासी किला जामा मस्जिद को पुलिस हिरासत में लिया। पुलिस हिरासत में आने के बाद समद ने स्वीकार किया कि पर्चा उसके द्वारा ही लगाया गया था। इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस में डीजे न बजाने की हिदायत दी गयी थी। इसी बात से नाराजगी के कारण समद ने गुस्से में आकर यह धमकी भरा पर्चा चिपकाया था।