आरंग। डांस प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण शहरी इलाकों में अलग अलग अयोजन हमेशा की तरह इस साल भी मनाया जाता है, वहीं आरंग जनपद पंचायत के बड़े गांव में शुमार ग्राम पंचायत सकरी में इस साल भी डीजे डांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रुप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग रहे।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से अलग अलग जिलों के टीम भाग लेने आए।
खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज छग सरकार गांव गरीब किसान मजदूर वर्ग के हितैषी है। 4साल की भूपेश बघेल की सरकार कई योजनाओं के माध्यम से खास सुविधाएं उपलब्ध आम जनता को दे रही है।
उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य चल रहा है और ऐसे अयोजन से हमारी छग की परंपरा संस्कृति कर्मा डांस, ददरिया, राउत नाचा, पंथी नृत्य, के माध्यम से आज छग की परंपरा जिंदा है। जिनके लिए आयोजक टीम को बधाई दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, चंद्रपकाश साहू अध्यक्ष सरपंच संघ रायपुर जिला, चंद्रसेखर साहू जनपद प्रतिनिधी, नारायण साहू सरपंच ग्राम पंचायत सकरी, भजन धीवर ग्रामीण अध्यक्ष, लेखराम साहू सरपंच पिरदा, कृष्णा बलिराम टंडन सरपंच चोरभट्टी किशोर बंजारेसरपंच कोरासी, कुमार साहू सरपंच केशली, अनिता ललित बघेल सरपंच चकवे, राजकुमार साहू सरपंच कोसरंगी, लोचन साहू, नंद कुमार साहू, समस्त पंच, अर्जुन देवांगन, संत चरण साहू, राजा धीवर, तीरथ साहू, परस साहू, चंद्रमुखी साहू, मनीष देवांगन, सुनील साहू, विजय धीवर, साहिल धीवर, जितेंद्र देवांगन, गजेंद्र साहू, संतलाल, टूकेश्वर देवांगन, जितेंद्र साहू, कपिल साहू, गंगा साहू, युवा एकता संघ पदाधिकारियों के साथ सदस्य गण और हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।