कसडोल में भागवत कथा श्रवण करने पहुँची संसदीय सचिव शकुन्तला साहू
कसडोल | कुश की नगरी कसडोल मे किसान विकास समिति के संरक्षक मनीष मिश्रा एवं मोना मिश्रा के तत्वाधान में अपने माता स्व.शैल मिश्रा की वार्षिक श्राध्द के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे पांचवे दिवस छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला साहू भागवत कथा श्रवण करने पहुँची। उन्होंने भागवत महापुराण की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की तथा भागवत कथा का श्रवणपान कर व्यासपीठ में विराजमान आचार्य श्री सुनील तिवारी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
साहू ने भागवत कथा आयोजित करने पर आयोजक मनीष मिश्रा (संरक्षक किसान विकास समिति) एवं उनके परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कथावाचक श्री सुनील जी महाराज ने कथा के माध्यम से माखनचोर भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने सत्य मार्ग पर चलने व ईश्वर की भक्ति के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य को भक्ति के लिए ज्ञान की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर माननीय सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ शासन, मानस पांडे जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ब.बा. रामखिलावन डहरिया पार्षद नगर पंचायत कसडोल, श्रीमती सेवती केवर्तय पार्षद, ललिता यादव नवनियुक्त एल्डरमैन नगर पंचायत कसडोल, रोहित साहू, विमल अजय , मुरारी धीवर, राजू जायसवाल, विक्रम वर्मा, राजेश साहू, अशोक पटेल, शेर सिंह ध्रुव, शिवकुमार साहू, गोविंद मिश्रा, महेश शर्मा अध्यक्ष मंडी समिति कसडोल, विमल अजय महामंत्री युवा कांग्रेस जिला ब.बा., डॉ नितिन तिवारी, डॉ प्रमोद तिवारी, सूर्य प्रकाश साहू, एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।