अमोदी में सम्पन्न हुआ रात्रिकालीन सुआ प्रतियोगिता
आरंग। आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमोदी में नवयुवक युवा संगठन के तत्वावधान एवं ग्रामवासियों के सहयोग से बीते शनिवार राज्यस्तरीय सुआ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमे छत्तीसगढ़ के संस्कृति के अभिन्न अंग सुआ को देखने के लिए विशाल भीड़ उमड़ी हुई थी ,
सर्वप्रथम सुआ रानी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई ततपश्चात
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल मान. श्याम नारंग जी जिलामहामंत्री भाजपा रायपुर ग्रामीण जी ने उपस्थित जनमानस को अपने उदबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पहचान करमा, ददरिया पन्थी और सुआ नृत्य से मिलती है जिसमे सुआ में नृत्य कर हमारी बहने बहुत ही सुव्यवस्थित और सुंदर ढंग से हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सबके बीच प्रस्ततु करते है और अपनी प्रतिभा को विकसित करते है कला जगत से जुड़े सभी बहनों और भाइयों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये व अपनी छत्तीसगढ़ की संस्कृति को और भी उच्च स्तर पर ले जाने की निवेदन किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अनिल सोनवानी सहप्रभारी नशा मुक्ति अभियान ने अपने उपस्थित लोगों से कहा कि नशा परिवार के विखराव व विनाश का जड़ है
इससे हम सबको दूर रहना है आज हमारी युवा पीढ़ी नशा में इतने चकनाचूर हो गए है उन्हें उनका भविष्य दिखाई नही दे हमे जागरूक होते हुए सही मार्ग दिखाना होगा और श्री सोनवानी ने आगे कला प्रेमी बहनों और भाइयों के हौसला बुलन्द करते हुए उसे का छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढाने की बात कही और वही विशिष्ट अतिथि के रूप में किरण ढिढि जी मौजुद जनमानस को नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नारी को जागरूक होने की बात कही औऱ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारा के साथ कहा कि हमारी बेटी ही है जो दो कुलो का नाम रौशन करती है यत्र पूज्यंते नारी तत्र रमन्ते देवता आर्थत जहा नारी की पूजा होती है वहा देवता निवास करते है।इसलिए नारी का सम्मान करना चाहिए बेटी को भी बेटा का दर्जा मिलना चाहिए कार्यक्रम उतबोधन के ततपश्चात चकवे से आये सुआ प्रतिभागियों द्वारा बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया जिसे जनता ने खूब सराहा
वही छत्तीसगढ़ की संस्कृति की अविरल धारा प्रवाहित करने के लिए 7 टोली का आगमन अमोदी के पावन धरा में हुआ था जिसमे मासूम सुवा परिवार खपरी ( भवानीपुर) ने बहुत कलात्मक व सुव्यवस्थित तरीक़े से प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किये व जगमग दिप जले सुवा पार्टी चरौदा द्वितीय स्थान पर एवं लोकलहर सुवा परिवार चरौटी (बलौदाबाजार) तृतीय स्थान एवं कर्मा सुआ नृत्य परिवार गोइंदा आरंग,तथा जय माँ सरस्वती सुआ पार्टी परसदा पंचम पुरुस्कार प्राप्त किये
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मान. श्री श्याम नारंग जी जिलामहामंत्री भाजपा रायपुर ग्रामीण, विशिष्ट अतिथि किरण ढिढि भाजपा नेत्री आरंग, अनिल सोनवानी सहप्रभारी नशा मुक्ति अभियान छः ग अशोक साहू संरक्षक साहू समाज कोरासी परिक्षेत्र, आशिष साहू मिडिया प्रभारी अन्य पिछड़ा वर्ग समोदा मण्डल , पिलाराम निषाद अध्यक्ष माँजी प्रकोष्ठ, नंद लाल ओगरे अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा समोदा मंडल , सोनू साहू सयोंजक सोशल मिडीया , बलविंदर , शेखर साहू ,टीकम साहू ,टिकेश साहू मीडिया प्रभारी ,लीलाधर साहू ,खेमलाल साहू एवं आयोजन टीम के पदाधिकारियों के साथ दूर-दराज से बड़ी ही संख्या में लोग कार्यक्रम देखने पहुचे थे ।