बाथरूम जाने के बहाने आरोपी फरार, ड्यूटी पर तैनात प्रहरी को किया निलंबित
महासमुंद | बंदी चारभाठा सरायपाली का रहने वाला था. जो धारा 363, 366, 376 भादवि, 06 पॉक्सो एक्ट के तहत 23 जनवरी 2020 को जिला जेल में लाया गया था. जिला जेल के विचाराधीन बंदी यादराम ठाकुर जिला अस्पताल से फरार हो गया है.
14 सितंबर 2022 को उसे पेशी के लिए सरायपाली न्यायालय ले जाया गया था. जहां अचानक तबियत खराब होने पर विचाराधीन बंदी का इलाज सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा था. गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल महासमुंद रेफर किर दिया था.
यहां से यादराम ठाकुर गुरुवार रात बाथरूम जाने के बहाने वहां से फरार हो गया. बंदी के फरार होने की जानकारी सहायक जेल अधीक्षक ने तत्काल सिटी कोतवाली को दी. जिसके बाद महासमुंद जेल अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात प्रहरी अमलदास तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.