वन विभाग के सिंघम का ट्रांसफर, स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह
तिल्दा नेवरा | दीपक तिवारी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी तिल्दा को कौशल उन्नयन पाठ्यक्रम रूटीन के प्रशिक्षण के लिए राज्य वन्य अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में जाने हेतु ट्रांसफर लिया गया जो की तिल्दा सर्किल का चार्ज श्रीमती इलिसबा खेस CFO को परिक्षेत्र सहायक तिल्दा का संपूर्ण प्रभार दिया गया। आपको बता दे की दीपक तिवारी सहज, सरल, मिलनसार, मृदुभाषी, हंसमुख स्वभाव की धनी एवं अपने कार्य के प्रति ईमानदार व्यक्ति है उनके ट्रांसफर हो जाने से लकड़ी के अवैध कारोबारियों में ख़ुशी है क्योकि दीपक तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान अवैध आरमीलो और लकड़ी के अवैध कारोबारियों पर नकेल कस दिया था। तिल्दा सर्किल का चार्ज श्रीमती इलिसबा खेस को दिया गया है उन्होंने कहा है की जैसा दीपक तिवारी जी कार्य कर रहे थे उनके आने के बाद उसमे और भी गति से करेंगे किसी भी अवैध कारोबारियों को बख्सा नहीं जायेगा। स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह एवं नवागत डिप्टी रेंजर का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.